देवरिया, सितम्बर 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। बारावफात त्योहार को लेकर बुधवार को विभिन्न थानो पर सीओ व थानाध्यक्षों के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें त्योहार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरिके से मनाने की अपील की गई। बरियारपुर थाने पर बुधवार को सीओ सलेमपुर मनोज कुमार ने विभिन्न समुदायों के प्रबुद्ध नागरिक, धर्मगुरुओं, जुलूस आयोजकों, के साथ बैठक की। जिसमें उन्होने कहा कि त्यौहारों को सकुशल और सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने में प्रशासन का पूरा सहयोग करें। त्यौहार के दौरान क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर, आपराधिक कृत्य करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि जुलूस मार्गों का फोटो-वीडियो बनेगा साथ ही ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी रिकार्डिंग कराई जाएगी। सोशल मीडिया क...