हाथरस, सितम्बर 6 -- सासनी, संवाददाता। बारावफात पर गांव गोपालपुर में निकाले जा रहे जलूस के दौरान युवक की हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दिए बिना उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। पुलिन से मामले की जानकारी से इनकार किया है। जुलूस में शामिल लोगों और परिजनों के अनुसार शुक्रवार को गांव गोपालपुर में बारावफात पर जलूस निकाला जा रहा था। इसमें युवकों ने एक छोटा हाथी वाहन में डीजे बॉक्स लगा रखे थे। इन्हीं पर गांव के पप्पू खां का करीब अठारह वर्षीय पुत्र मुस्ताक अली झंडा लेकर बैठा था। रास्ते में झंडा ऊपर से जा रही हाई टेंशन लाईन से छू गया। इससे उतरे करंट की चपेट में आकर मुस्ताक अली नीचे गिर गया। हादसा देख जुलूस में चल रहे लोगों में खलबली मच गई। आनन-फानन में मुस्ताक को निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। जह...