बाराबंकी, दिसम्बर 22 -- बाराबंकी। रसूलपुर गांव के पास रविवार की देर शाम दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। लोगों ने उसे सीएचसी रामसनेहीघाट में भर्ती कराया। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है। नौकरी छोड़ने के बाद एक सप्ताह पहले वह घर लौटे थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। दो बाइकों में हुई आमने सामने टक्कर: रामसनेहीघाट थाना के ग्राम पूरे चेतई मजरे अमहिया निवासी हर किशोर मिश्र (44) पुत्र अमरनाथ मिश्र रविवार की शाम बाइक से रानीमऊ बाजार जा रहे थे। रसूलपुर गांव के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटनास्थल पर जुटी भीड़ ने उन्हें आनन-फानन सीएचसी रामसनेहीघाट पहुंचाया। यहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटन...