बाराबंकी, जनवरी 21 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर चौबीसी गांव के समीप खुले स्पा सेंटर को लेकर ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। कई दिनों से इसका विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बुधवार की दोपहर स्पा सेंटर के बाहर खड़े होकर हंगामा किया। इसकी संचालक महिला से इसे बंद करने को लेकर वार्तालाप हुआ। ग्रामीण बताते हैं कि लगभग छह माह से बाहर से आई युवतियों ने यहां एक किराए के भवन में स्पा सेंटर खोला है। आरोप है कि इस सेंटर से पूरे क्षेत्र का माहौल बिगड़ गया है। यहां के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने मौके पर आकर सेंटर को बंद कराने का आश्वासन दिया। लेकिन पुलिस ने इसे बंद नहीं कराया। इससे क्षुब्ध होकर दोपहर में बड़ी संख्या में ग्रामीण स्पा सेंटर के बाहर खड़े होकर व...