बाराबंकी, जनवरी 21 -- जैदपुर। क्षेत्र के पंचायत भवनों में सचिव के न मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि अपने जरूरी कार्यों के लिए बार-बार पंचायत भवन पहुंचने के बावजूद उन्हें सचिव नहीं मिलते, जिससे प्रमाण पत्र, आवास, पेंशन, जन्म मृत्यु पंजीकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य लंबित पड़े रहते हैं। ब्लाक की ग्राम पंचायत कोला, बरायन, गुछौरा, अजपुरा सहित कई ग्राम पंचायतों में सचिव समय पर नहीं पहुंचते है। पंचायत भवनों में सचिव की अनुपस्थिति पर बीडीओ ने सख्त रुख अपनाया है। बीडीओ प्रीती वर्मा ने कहा कि टीम बनाकर सभी पंचायत भवनों की जांच की जाएगी और निर्धारित समय पर पंचायत भवन में उपस्थित न मिलने वाले सचिवों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होने सचिवों को समय से पंचायत भवन में बैठकर आमजन की समस्याएं सुनने और उनका निस्तारण करने के निर्दे...