बाराबंकी, दिसम्बर 22 -- बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना के फैजुल्लागंज गांव में रविवार को अचेत मिली महिला को जिला अस्पताल लाया गया था। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे लेकिन उसके गले पर निशान होने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजन लाए थे जिला अस्पताल: जहांगीराबाद थाना के फैजुल्लागंज गांव निवासी रिहाना बानो (45) पत्नी मो. जुबेर अंसारी को रविवार की दोपहर परिजन जिला अस्पताल लेकर आए थे। यहां डाक्टर ने उसे आते ही मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस आए परिजनों ने बताया कि रविवार दोपहर करीब दो बजे रिहाना छत पर अचेत अवस्था में पड़ी मिली थी। जिससे उसे अस्पताल लाया गया था। डाक्टर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। गले पर निशान होने से मामला संदिग्ध: जिला ...