बाराबंकी, दिसम्बर 21 -- हैदरगढ़। कस्बा में लोहिया वार्ड निवासिनी एक महिला को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने घरेलू प्रताड़ना से आजिज आकर थाने में गुहार लगाई। पुलिस विवाहिता की तहरीर पर पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कस्बा में लोहिया वार्ड निवासिनी आशिया खातून पत्नी इश्तियाक ने थाने में तहरीर देकर पति, सास-ससुर, देवर एवं जेठ आदि ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। बताया कि बारह वर्ष पहले उसका विवाह हुआ था। शादी के बाद से ही पति व अन्य ससुराल वाले उत्पीड़न करते रहे। एक सप्ताह पहले उसकी पिटाई कर घर से निकाल दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...