शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- जलालाबाद में पकड़े गए फर्जी कॉल सेंटर से जुड़े छह साइबर ठगों के नेटवर्क की जड़ें अब बाराबंकी सहित कई जिलों तक फैलती नजर आ रही हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि शेयर मार्केट में रकम दोगुनी-तिगुनी करने का लालच देकर ठगी करने वाला यह गिरोह राज्य ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जुड़ा हो सकता है। शाहजहांपुर साइबर क्राइम सेल और जलालाबाद पुलिस ने हाल ही में जलालाबाद में संचालित फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 69 लैपटॉप, एक कार समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए थे, जिनकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह ने बाराबंकी सहित कई जिलों में अपने एजेंट बना रखे थे, जो लोगों को शेयर मार्केट में निवेश के लिए प्रेरित करते थे।...