मैनपुरी, जनवरी 16 -- मैनपुरी। जनपद बाराबंकी के हैदरगढ़ टोल प्लाजा पर अधिवक्ता पर टोलकर्मी द्वारा किए गए जानलेवा हमले से अधिवक्ताओं में रोष फैल गया है। जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने घटना पर नाराजगी जताई और मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से एसडीएम न्यायिक ध्रुव शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बाबू यादव ने कहा कि बाराबंकी के हैदरगढ़ टोल प्लाजा पर अधिवक्ता रत्नेश कुमार शुक्ला के साथ टोलकर्मियों ने 14 जनवरी को जानलेवा हमला किया। इस घटना से सनसनी फैल गई थी। वहां से गुजर रहे राहगीरों, आम लोगों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई। अधिवक्ता पर हमले से मैनपुरी जिला बार एसोसिएशन आक्रोश व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता पर हमला करने वाले सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। हमलावरों पर राष्ट्रीय सुर...