बाराबंकी, जनवरी 21 -- फतेहपुर। नगर के नालापार दक्षिणी मोहल्ले में मंगलवार देर रात चोरों ने विद्युत आपूर्ति के बावजूद यहां रखा ट्रांसफार्मर प्लेटफार्म से अलग कर नीचे गिरा दिया। बाद में उसके सभी कीमती पार्ट्स व आयल आदि निकाल कर चोर आराम से निकल गए। सुबह आसपास क्षेत्र में लोगों ने विद्युत आपूर्ति ठप होने की शिकायत की तो चोरी का पता चला। चोरों के हौसले व चोरी के इस तौर तरीके से नागरिक हतप्रभ हैं। क्षति का आकलन कर शाम को विद्युत विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की संयुक्त तहरीर पर फतेहपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। घटना से आसपास क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही। नालापार दक्षिणी वार्ड-1 में ईदगाह के पास रेलवे स्टेशन फीडर से जुड़ा 250 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित है। मंगलवार रात चोरों ने यहां धावा बोला। जाली आदि से ढंके ...