बाराबंकी, जनवरी 21 -- बाराबंकी। असंद्रा थाना के दलसिंहपुर मजरे टांडा गांव में मंगलवार की सुबह पेड़ की कटाई किए जाने से रोकने पर विपक्षी लोगों ने एक युवक को लाठी डंडों से पीट दिया। पीड़ित ने नौ नामजद व 15 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। दलसिंहपुर मदुरई टांडा गांव निवासी कुलदीप मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की सुबह विपक्षी मोहम्मद आजम, इसरार अली और इकरार अली मस्जिद के पास उनकी जमीन पर लगे चिलवल के पेड़ के कटाई करने लगे। जब उन्होंने पेड़ को काटने से रोका तो विपक्षी मोहम्मद आजम, इसरार अली, इबरार अली, मोहर्रम अली, मोहम्मद अमीन, मोहम्मद उमर, आबिद, निशा पत्नी शमशेर अली व सकीना बानो पत्नी मोहम्मद आजम, मोबीन अली और उसके 10- 15 साथियों ने लाठी डंडों से उसे पर हमला कर घायल कर दिया। उन्हें बचाने पहुंचे अंशुमान मिश्र, राम दिवस को विपक्षी ल...