बाराबंकी, अगस्त 29 -- बाराबंकी। थाना सतरिख क्षेत्र के ग्राम काजीपुरवा मजरे दुल्हीपुर निवासी आलोक कुमार पुत्र भागीरथ की अयोध्या बाईपास के पास ब्राइट मोटर्स के बगल चाय की दुकान है। साइबर जालसाजों ने इनसे करीब 62 हजार रुपये ठग लिया। साइबर थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आलोक कुमार का आरोप है कि प्रभाकर तिवारी पुत्र राजेश तिवारी निवासी ग्राम किन्हौली थाना मसौली, जो पेटीएम खाता खोलने और लोन का काम करता है, उनके विश्वास का दुरुपयोग किया। पीड़ित के अनुसार, प्रभाकर तिवारी पिछले कई महीनों से दुकान पर आकर उनके मोबाइल से पेटीएम खाता अपडेट करता था। आठ अगस्त को भी वह खाता अपडेट करने के बहाने मोबाइल लेकर काम कर रहा था। इसी दौरान उनके खाते से 21,900 रुपये और 40,000 रुपये आदर्श ऑनलाइन सर्विस (संचालक आदर्श शुक्ल) के खाते में ट्रांसफर क...