बाराबंकी, जनवरी 21 -- देवा शरीफ। नगर पंचायत में अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा ने कहा कि यदि दोबारा किसी ने भी अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैंकों के आगे हुए अतिक्रमण को भी जल्द हटवाया जाएगा और प्रतिबंधित पॉलीथिन पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के आदेश के अनुपालन में बुधवार को अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा, देवा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी, सफाईनायक सोहनलाल ने सफाई कर्मियों और पुलिस दल के साथ जेसीबी से देवा-फतेहपुर रोड पर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान बेचने वाले आधा दर्जन दुकानदारों से 15 हजार का जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...