बाराबंकी, सितम्बर 17 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के पेचरूआ रेलवे क्रॉसिंग के समीप मंगलवार की देर रात एक युवक ट्रेन से गिर गया। राहगीरों ने उसे इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी हैदरगढ़ भेजवाया। घायल युवक जनपद अयोध्या के बड़ा गांव का सुधीर पुत्र शंकर बताया जाता है। वह ट्रेन से जगदीशपुर जा रहा था। सीएचसी हैदरगढ़ के डॉक्टर जयशंकर पाण्डेय ने बताया कि युवक ने नशे का सेवन कर रखा था। दुर्घटना में उसका एक हाथ टूट गया है। बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...