बाराबंकी, जनवरी 21 -- जैदपुर। जेल से रिहा होने के बाद अपराधियों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस ने विभिन्न मामलों में आरोपियों को थाने बुलाकर उनका सत्यापन किया। इस दौरान पुलिस ने उनका पूरा रिकॉर्ड खंगाला और भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल न होने की सख्त हिदायत दी है। खासकर तस्करी के गैंग से जुड़े सदस्यों पर पैनी नजर रखी जा रही है। जैदपुर थाने पर बुधवार को कोतवाल संतोष सिंह ने जेल से रिहा होने के बाद अपराधियों को थाने में बुलाकर उनकी वर्तमान गतिविधियों, रहन-सहन और संपर्कों की जानकारी ली। जेल से रिहा होने के बाद लालजी वर्मा, शत्रोहन, परवेज, फैजुल रहमान, अरमान उर्फ लेक्चर, आशीष उर्फ कवि समेत एक दर्जन से अधिक आरोपियों को थाने बुलाकर उनका सत्यापन किया गया। इसके अलावा क्षेत्र में तस्करी के पंजीकृत गैंग के सदस्यों पर पुलिस की व...