बाराबंकी, जनवरी 21 -- बेलहरा। स्थानीय कस्बा के बखरिया टोला निवासी दस वर्षीय बच्ची पर आवारा कुत्तों के झंुड ने हमला कर दिया। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। कस्बा के बखरिया टोला निवासी पंकज की पुत्री ज्योति (10) घर के बाहर बाहर खेल रही थी, तभी कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने उसे नोच-नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल ज्योति को परिवारजन तत्काल सीएचसी फतेहपुर ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों के हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही है, जिससे लोगों में दहशत है। प्रशासन से मांग की गई है कि आवारा कुत्तों को पकड़ने और उन्हें ...