बाराबंकी, दिसम्बर 21 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में पटेल तिराहा पर शनिवार की रात अनुबंधित बस में पीछे से ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे बस यात्रियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले ट्रक चालक ने बाइक सवार को भी टक्कर मारी है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ है। ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। उसने शराब पी रखी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...