बाराबंकी, अक्टूबर 11 -- बेलहरा (बाराबंकी)। बीते 24 घंटे में मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के आस पास के गांवों में दो बछड़ों को किसी जंगली जानवरों ने अपना निवाला बना लिया। जिससे कई गांवों में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ खेत व जंगल झाड़ियों के आस पास कांबिंग कर रही है। कुछ स्थानों पर मिले पगचिन्हों से कुत्ता प्रजाति के जंगली जानवर होने की बात कही जा रही है। गांवों में तेंदुआ या फिर भेंड़िया आने की दहशत से लोग खेतों में काम करना बंद कर दिया। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी बाबादीन पुत्र विद्यासागर ने सुबह देखा तो बछड़े का शव क्षतविक्षत पड़ा था। बाबादीन ने बताया कि घर से कुछ दूर पर बैठका है घर के लोग शाम को धान कटाई कर लौटे गाय और बछड़े को सुरक्षित बांध दिया था। जब सुबह गाय को चार देने के लि...