बाराबंकी, सितम्बर 5 -- देवा शरीफ। क्षेत्र के सुईया तालाब में गुरुवार को नाव डूबने से दो युवकों की मौत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई। घटना के दूसरे दिन पुलिस ने टेराकला गांव में पहंुचकर सुईया तालाब में तैर रहे नावों को बाहर निकलवा दिया। हिदायत दी कि यदि नाव दोबारा तालाब में दिखाई दी तो कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि गत गुरुवार को टेराकला गांव में स्थित सुईया तालाब में पड़ी दो नावों में गांव के ही पांच दोस्त सवार हो गए और नाव में बोटिंग करने लगे। इस दौरान हल्की नाव दो युवकों के साथ अकस्मात तालाब में डूब गई। जिससे गांव के ही निवासी मोहम्मद आरिफ उर्फ चांद बाबू और अंश प्रजापति भी डूब गए। अकस्मात नाव डूबने से दूसरी नाव में सवार तीन दोस्तों ने इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों को दी। साथी युवकों की सूचना पर पहंुचे आसपास के ग्रामीण और गोताखोरों ने तलाश ...