मधुबनी, जून 7 -- लौकही(मधुबनी),निज संवाददाता। नरहिया चतरापट्टी के निकट शनिवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे बारातियों को ले जा रही बस की ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक बाराती की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान झंझारपुर नगर परिषद वार्ड-3 के संजय कुमार उर्फ बबलू साह (48) के रूप हुई है। यह जानकारी नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने दी। तीन घायलों में गंभीर रूप से जख्मी झंझारपुर के मनोज पासवान (40) और ललन कुमार पासवान (36) को फुलपरास रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया है। तीसरे को स्थानीय स्तर पर इलाज करके घर भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार झंझारपुर नगर परिषद वार्ड-6 के निवासी जीतेन्द्र साह के बेटे अमित का विवाह अररिया के सुरेन्द्र साह की पुत्री अंजलि के सा...