मुरादाबाद, अक्टूबर 3 -- बिलारी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात बारात से लौट रहे मूंढापांडे के रौंडा गांव निवासी मजदूर को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर तेज सिंह बोलेरो गाड़ी से नीचे उतरा था उसी समय उसे ट्रक ने रौंद दिया। मौत के बाद से बारात की खुशियां मातम में बदल गईं। परिवार में कोहराम मच गया। शुक्रवार को बिलारी पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव रौंडा निवासी तेज सिंह(40 वर्ष) मजदूरी करता था। परिवार में पत्नी सीमा, एक विवाहित बेटी रोशनी, दो अविवाहित बेटी पल्लवी व नैना और दो बेटे अमित व अनिकेत हैं। बताया गया कि गुरुवार को तेज सिंह गांव के ही चिंपू की बारात में बिलारी के गांव बिचौला गया था। देर रात शादी समारोह में शामिल होने ...