गाजीपुर, जून 7 -- यूपी के गाजीपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां दिलदारनगर क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में आई बारात में डीजे पर डांस को लेकर ग्रामीणों ने बारातियों के साथ ही दूल्हे और उसके पिता को पीट दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट के कारण शादी भी नहीं हो सकी थी। आनन-फान में घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया। जहां वाराणसी में इलाज के दौरान शुक्रवार की रात दूल्हे ने दम तोड़ दिया। इससे युवक के घर पर कोहराम मच गया। मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, एक आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार रेवतीपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के रहने वाले ब्रिगेडियर राम के बेटे 26 वर्षीय राकेश राम की शादी दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के रहने ...