बदायूं, अक्टूबर 4 -- बारात में हुई मारपीट के मामले में न्यायालय सीजेएम के आदेश के बाद पुलिस ने तीन लोगों पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली इलाके के गांव मानपुर कुलचौरा के रहने वाले रामौतार सिंह ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके बेटे को बारात के दौरान जान से मारने की कोशिश की गई। घटना 11 मई 2025 की रात घटित हुई जब उनके घर बेटी की शादी थी। बारात में बैंड बज रहा था और बाराती डांस कर रहे थे। इसी दौरान गांव वालों और बारातियों के बीच कहासुनी हो गई। जब उनका बेटा आशीष और हेमसिंह बारात में पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया। तभी संजू पुत्र यशपाल और आकाश पुत्र मुनेंद्र ने सीमेंट की ईटें लेकर उन्हें और गालियां देते हुए जान से मारने का प्रयास किया। इस हमले में बेटा लालू गंभीर रूप से घायल हो...