गोरखपुर, मई 27 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद थानाक्षेत्र के बुढेली टोला करियारी गांव में बारात आए युवक को गांव के मनबढ़ों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने दो नामजद व अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक, संतकबीर नगर जिले के मेंहदावल थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बढ़या ठाठर टोला नरिया निवासी संजय यादव अपने ही गांव के मोहन निषाद के शादी ग्राम बुढेली टोला करियारी आया था। बारात से वापस हो रहा था कि उसी गांव में रामकरन निषाद घर पर ही घात लगाकर बैठे हमारे ही गांव के अभिषेक यादव अपने कुछ साथियों के साथ लाठी-डंडा, हॉकी से लैस होकर एकाएक हमारे ऊपर जानलेवा हमला कर दिए। घायल संजय यादव की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस अभिषेक यादव, रामाकांत निषाद समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...