बदायूं, नवम्बर 3 -- उघैती(बदायूं), संवाददाता। बदायूं में उघैती के सरैरा गांव में शनिवार रात एक शादी समारोह के दौरान जातिसूचक गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया। विरोध करने पर एक पक्ष के लोगों ने युवकों पर हमला बोल दिया। मारपीट के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उघैती के सरैरा गांव में शनिवार रात विवाद के दौरान खुद को बचाने के लिए युवक एक आशा कार्यकत्री के घर में जा घुसे, तो आरोपियों ने वहां भी मारपीट और पथराव कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उघैती के सरैरा गांव के विद्यारत्न की बेटी की बारात शनिवार रात नागरपुखरा गांव से आई थी। रात 11 बजे बारात चढ़त के दौरान ब...