जयपुर, अगस्त 18 -- राजस्थान के एक गांव में बेटी की शादी का जश्न मनाया जा रहा था। सभी डीजे की धुन पर नाच रहे थे। पिता सहित सभी लोग बारात की स्वागत की तैयारियों में जुटे थे। लेकिन, होनी को कुछ और मंजूर था। अचानक शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बारात का इंतजार कर रहे दुल्हन के परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के सीकर जिले के खाचरियावास गांव में शादी का जश्न मातम में बदल गया। घर में बेटी की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। परिवार के लोग डीजे की धुनों पर नाच रहे थे। दूल्हा बारात लेकर आने वाला था। दुल्हन के पिता बारात के स्वागत की तैयारी में लगे हुए थे। लेकिन, अचानक दुखद घटना घटी और शादी का जश्न थम गया। दुल्हन के पिता 48 साल के सीताराम मेहरा शादी की तैयारियों में मदद कर रहे थे। तभी कूलर चलाते समय उन्हें ...