अंबेडकर नगर, जून 6 -- दुलहूपुर। चार दिन पूर्व जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के उसरहवा गांव में आई बारात के दौरान बारातियों पर पथराव व वाहनों का शीशा तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उक्त वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। बीते एक जून को रामसेवक के यहां शादी थी और बारात मिश्रपुर गांव से आई थी। जिसमें कुछ दबंग किस्म के लोग बारातियों से भिड़ गए और पथराव करने पर कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। उसमें बैठे लोगों को भी चोटें आईं थीं। जिसका वीडियो वायरल कर दिया गया। मारपीट व पथराव की सूचना डायल-112 पर भी की गई। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...