बांदा, जून 10 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा में बारातियों को लेकर जा रहे ट्रैक्टर में ड्राइविंग सीट के बगल बैठा युवक नीचे गिर पड़ा। ट्रैक्टर-ट्राली के पहिए के नीचे आने से मौके पर उसकी मौत हो गई। ग्राम खम्हौरा के मजरा ठेकेदार के पुरवा से बारात बिसंडा के हस्तम गांव जा रही थी। कुछ बाराती ट्रैक्टर-ट्राली से जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली में गांव का 37 वर्षीय देवराज वर्मा भी सवार था। बारातियों के मुताबिक, बारात जब हस्तम के लिए निकली तो इससे पहले ट्रैक्टर ड्राइवर ने शराब पी ली थी। काफी तेज ट्रैक्टर चला रहा था। ग्राम खम्हौरा के अंदर प्राथमिक विद्यालय के पास गांव निवासी जगत राम प्रजापति की साइकिल में टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार गिर पड़ा। काफी तेजी से ट्रैक्टर जैसे ही ग्राम खम्हौरा से निकलकर अधरोरी-हस्तम मार्ग की पक्की सड़क पर मुड़ा ड्राइवर के बगल बै...