दुमका, अक्टूबर 12 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय मध्य विद्यालय, बाराटांड़ में पिरामल फाउंडेशन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंचायत के मुखिया दामोदर गृही ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुखिया ने कहा कि बालिका सशक्तिकरण के लिए समाज में बालिकाओं की सुरक्षा, उनके सम्मानजनक जीवन-यापन एवं सशक्तिकरण के लिए सामूहिक प्रयासों की नितांत आवश्यकता है, तभी महिलाएं पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बेहतर समाज निर्माण में सहायक हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां आज जीवन के हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। खेलकूद, राजनीति, सेना सहित विभिन्न क्षेत्रों में बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। शिक्षक देवनारायण राय के द्वारा शिक्षा और शिक्षा से संबंधित मिलन...