चम्पावत, जून 12 -- चम्पावत जिले के बाराकोट विकासखंड मुख्यालय में बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यालय में नाममात्र का सार्वजनिक शौचालय है तो उसमें पानी की व्यवस्था नहीं है। मूत्रालय नहीं होने से व्यापारियों और अन्य नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। इसके अलावा दूरस्थ गांवों से ब्लाक मुख्यालय पहुंचने वाले ग्रामीणों को भी दिक्कतें पेश आ रही हैं। बाराकोट के व्यापारी दिनेश चंद्र जोशी के अनुसार मुख्यालय में पेयजल लाइन की कोई व्यवस्था नहीं है। जिस कारण यहां से मुजरने वाले वाहनों के यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार क्षेत्र में छह माह पूर्व विकासखंड की ओर से शौचालय का निर्माण किया गया था, लेकिन उसमें पानी की व्यवस्था नहीं किए जाने से इसका लाभ किसी को नहीं मिल रहा है। दूरस्...