पूर्णिया, जून 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।कला भवन, नाट्य विभाग पूर्णिया बिहार द्वारा 12 दिवसीय युवा रंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। युवा रंग कार्यशाला में कुल 60 प्रतिभागियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रसिद्ध साहित्यकार एवं नाटककार चंद्रकांत राय , तबला गुरु इंद्रकांत झा, लोक निर्देशक राम पुकार टूटू, नृत्य गुरु जयदीप मुखर्जी, नृत्य निर्देशक अमित कुमार, फिल्म एक्टर रवि सुधा चौधरी, युवा कवि रंजीत चौधरी नाट्य विभाग के संयोजक व कार्यशाला के संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह, एमएच रहमान, रेणु रंगमंच संस्थान के सचिव अजीत कुमार सिंह बप्पा आदि ने किया। मौके पर संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह ने उपस्थित अतिथि एवं कलाकारों का स्वागत करते हुए कला भवन नाट्य विभाग का उद्देश्य विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अलग-अलग...