हमीरपुर, दिसम्बर 22 -- राठ, संवाददाता। पड़रा गांव की सरकारी राशन सामग्री को कोटेदार कस्बा खेड़ा से वितरण कर रहा है। ग्रामीणों को बांध का पानी पार कर जाना पड़ता है या तो सड़क के रास्ते 12 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। एसडीएम को शिकायत कर ग्रामीणों ने गांव में ही राशन सामग्री वितरण की मांग की। पड़रा गांव निवासी महेंद्र कुमार, अतबल सिंह, ब्रजकिशोर, सूरज सिंह, चौकीदार दीपक कुमार, नीरज, मूलचंद, देवेंद्र कुमार, तुलाराम, ओम प्रकाश सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बताया कि राशन सामग्री की दुकान गांव में राजकुमार के नाम थी। जो कई साल पहले निलंबित हो गई थी। उक्त राशन सामग्री की दुकान कस्बा खेड़ा गांव के कोटेदार राकेश प्रताप से संबद्ध कर दी गई थी। कोटेदार राकेश प्रताप लगभग 4 साल से पड़रा गांव में ही राशन वितरण कर रहा था। अब राकेश प्रताप ने राशन की दुकान ...