अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी के रविवार को हुए चुनाव की पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। एसवी कॉलेज से रिटा. प्रो. पीसी गुप्ता ने बैलेट पेपर की काउंटर फाइल और बैलेट पेपर पर क्रमांक डालने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की। रिटा. प्रोफेसर का आरोप है कि उनके बैलेट की काउंटर पर पीठासीन अधिकारी द्वारा नाम और मतदाता संख्या 291 लिखवाई गई। इस तरह मतदाता की स्वतंत्रता का हनन किया गया है। पहली बार बैलेट पेपर की काउंटर फाइल पर मतदाता की पूरा नाम लिखवाने व मतदाता संख्या लिखवाये जाने के पीछे आखिर मंशा क्या रही है। पकडे जाने पर बैलेट पेपर के क्रमांक पर काली स्याही लगाकर लीपापोती करने का प्रयास किया गया है। इस तरह पारदर्शिता की धज्जियां उडाने का प्रयास किया गया है। जो बैलेट इस्तेमाल में नहीं ...