एटा, सितम्बर 10 -- मंगलवार को श्री कृष्ण लीला का आयोजन बारहद्वारी स्थित रंगमंच पर शुरू हो गया। लीला का शुभारंभ विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने फीता काटकर किया। विधायक ने कहा कि कस्बा में कई वर्षों से श्री कृष्ण लीला का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी वृंदावन से आए कलाकार भगवान श्री कृष्ण राधा की बाल लीलाओं का मंचन कर रहे है। आयोजन कमेटी ने अतिथियों का फूल माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीयध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता, व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष रीतेश ठाकुर, कमेटी अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, महामंत्री सचिन भामाशाह, कोषाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, डॉ. रूप...