कटिहार, जनवरी 14 -- कटिहार निज, प्रतिनिधि। शहर के माहेश्वरी एकेडमी मैदान में चल रहे बी डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में पुल बी में बुधवार को ऑफिसर क्रिकेट क्लब और बारसोई क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। जिसमें बारसोई क्रिकेट क्लब की टीम ने 30 रनों से मैच जीत गई। प्रतियोगिता की शुरूआत में बारसोई क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीत कर पहले बलेबाजी करने का फैसला किया। बारसोई क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 161 रनों का स्कोर किया। बारसोई क्रिकेट क्लब की ओर से बिट्टू ने नाबाद रहते हुए सर्वाधिक नाबाद 75 रन बनाए, मोनू ने 24 रन और फ़िदा ने 17 रन बनाए। गेंदबाजी में ऑफिसर क्रिकेट क्लब की ओर से आफ़ताब ने 4 विकेट, सूरज 2 विकेट और मनीष, सुशांत और सुमित ने 1-1 विकेट लिए। 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑफिसर क्रिकेट क्लब 1...