प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- प्रयागराज। अरैल स्थित प्लांट में कचरे से बनने वाली बायो सीएनजी एक हजार वाहनों के ईंधन की मांग पूरी करेगी। प्लांट में बन रही बायो सीएनजी का अब व्यावसायिक उपयोग होगा। इसी महीने के मध्य से इंडियन ऑयल और अडाणी गैस पाइप लाइन लिमिटेड को सीएनजी देने की तैयारी हो रही है। यहां से फिलिंग स्टेशनों के जरिए बायो सीएनजी वाहनों को दिया जाएगा। कचरे से बायो सीएनजी बनाने वाले प्रदेश के पहले और देश के दूसरे प्लांट में जुलाई के मध्य से 12 टन गीले कूड़े के साथ उत्पादन शुरू हो गया। अभी प्लांट में बन रही बायो सीएनजी हवा में उड़ाई जा रही है। अब नगर निगम से प्रतिदिन लगभग 100 टन कूड़ा मिलने से प्लांट में लगभग पांच टन बायो सीएनजी बन रही है। प्लांट से गैस सिलेंडर के जरिए फिलिंग स्टेशनों में भेजी जाएगी। प्लांट के यूनिट हेड हिमांशु श्रीवास्तव ...