बागेश्वर, जून 12 -- बागेश्वर, संवाददाता। डीएम आशीष भटगांई ने गुरुवार को बागेश्वर तहसील कार्यालय के विभिन्न पटलों, तहसीलदार न्यायालय, राज्य कर विभाग, वरिष्ठ अभियोजन कार्यालय, आरके सेक्शन, रजिस्ट्रार ऑफिस और जन आधार केंद्र सहित कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। डीएम के इस अचानक दौरे से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के साथ-साथ विभिन्न पंजिकाओं की भी जांच की। उन्होंने सख्त लहजे में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने और बायोमेट्रिक प्रणाली से ही उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी को अपने उत्तरदायित्वों के प्रति सजग व संवेदनशील रहने को कहा। जन आधार केंद्र ...