छपरा, दिसम्बर 22 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यसंस्कृति को और अधिक अनुशासित, पारदर्शी एवं जनोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अन्तर विभागीय समन्वय को मजबूत करने तथा आम लोगों को समय पर सेवाएं उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक का मुख्य फोकस सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली को पूरी तरह क्रियाशील करने और उसके प्रभावी अनुश्रवण पर रहा।जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बायोमेट्रिक अटेंडेंस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि कार्यालयीन अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली का शत-प...