दरभंगा, दिसम्बर 30 -- दरभंगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की ओर से जारी निर्देश के आलोक में मंगलवार से करमगंज स्थित शिक्षा भवन में चतुर्थ सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन शुरू किया गया। डीपीओ अवधेश कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 438 शिक्षक अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन होना है। पहले दिन कुल आवंटित अभ्यर्थियों में से मात्र 90 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। इन सभी अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन कार्य नियमानुकूल संपन्न हुआ। जो अभ्यर्थी मंगलवार को नहीं आ सके, वे आगामी कार्यदिवस में शिक्षा भवन आकर थंब इंप्रेशन कार्य में सम्मिलित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। बता दें कि सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों के लिए थंब इंप्रेशन अनिवार्य है। गौरतलब है कि डीपीओ स्थापना की ओर से थंब इंप्रेशन के बाबत विस्तृत निर्...