धनबाद, जुलाई 16 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता मत्स्य पालन में तकनीकी समझ का निर्माण करना, एसएचजी सदस्यों, ग्रामीण युवाओं तथा बेलगड़िया के लोगों की आजीविका बढ़ाने के उद्देश्य से डीएमएफटी, जेआरडीए और सहकारिता विभाग की संयुक्त टीम ने तोपचाची प्रखंड के गुनघसा पंचायत का दौरा किया। इसकी जानकारी देते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी उषा किरण ने बताया कि डीसी के निर्देश पर टीम ने वहां बायोफ्लोक टैंक और बायोफ्लोक तालाब इकाइयों का दौरा किया। टीम ने स्थानीय किसानों द्वारा अपनाई जा रही बायोफ्लोक आधारित मत्स्य पालन की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। साथ ही जल निकायों में पिंजरे में मछली पालन की क्षमता पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत प्रदर्शन किया। इसके बाद टीम बाघमारा प्रखंड के खरखरी पहुंची, जहां उन्होंने एक मछली पालन इकाई का दौरा किया। मौके पर डीएमएफटी पीएमयू के अमर ...