रुद्रपुर, दिसम्बर 16 -- पंतनगर। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी में कृषि और विज्ञान में नवोन्मेषी और वर्तमान प्रगति विषयक दो दिवसीय सातवें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन समारोह में उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद पंतनगर के वैज्ञानिक डॉ. कंचन कार्की को फेलो अवार्ड और डॉ. मणिन्द्र मोहन व डॉ. सुमित पुरोहित को प्रतिष्ठित वैज्ञानिक से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार वैज्ञानिकों को उनके बेहतरीन शोध व विस्तार कार्यों के लिए प्रदान किया गया। यह अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम उत्तराखंड मुक्त विश्वाविद्यालय और सोसाइटी इन साइंटिफिक डेवलपमेंट इन एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई। इस उपलब्धि पर परिषद निदेशक डॉ. संजय कुमार ने वैज्ञानिकों को बधाई दी। इस दौरान पंत विवि के डॉ. एस जीना, डॉ. अनिल यादव सहित डॉ. डीसी कालिया,...