हापुड़, अगस्त 28 -- कृषि विभाग द्वारा मई महीने में छापे के दौरान दुकान पर लिए गए दो कीटनाशक दवाईयों के सैंपल प्रयोगशाला में फेल हो गए हैं। किसानों द्वारा फसलों की सुरक्षा के लिए ली जा रही दवाईयों के नमूने फेल होने से किसानों में हडकंप मच गया है। कृषि विभाग ने कंपनी को नोटिस भेज स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब आने के बाद कार्रवाई करने का दावा किया गया है। जिला कृषि विभाग ने मई के महीने में में नकली संदिग्ध अधोमानक कीटनाशकों की बिक्री रोकने के विषय शिकायत आने पर छापा मार कार्रवाई में जनपद हापुड़ में प्राइवेट कंपनियों की नकली पैकेट और पैकेजिंग बरामद हुए थे। जिन पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी। इस कार्रवाई में मिली दवाइयां बायर रिजेन्ट और एफएमसी फटेरा के नमूनों लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए थे। जांच रिपोर्ट में नमूना फेल पाया गया। इस पर जिला कृ...