भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। तारापीठ के सिद्ध तांत्रिक बामा खेपा ने चंपानगर में देवी के मंचमुंड आसन की स्थापना की थी। वहीं तंत्र विधि से वेदी का पूजन किया था। महाशय ड्योढ़ी के महाशय तारकनाथ घोष के आमंत्रण पर बामा खेपा 1897 में चंपानगर आए थे। आज से करीब 128 साल पहले स्थापित देवी के पीठ में नवरात्र व कालीपूजा महाशय परिवार समेत स्थानीय लोगों के सहयोग से विशेष अनुष्ठान का आयोजन अबतक जारी है। वार्ड नंबर एक के पूर्व पार्षद व समाजसेवी देवाशीष बनर्जी ने बताया कि चंपानगर स्थित चंपानदी का किनारा प्राचीन समय से तंत्र साधना का क्षेत्र रहा है। यहां पर दुर्गाष्टमी, कालीपूजा समेत अन्य तिथि पर दूरदराज के तांत्रिक साधना के लिए जुटते थे। इस कड़ी में तंत्र साधकों के एक आयोजन को लेकर महाशय परिवार ने तारापीठ जाकर बामा खेपा को चंपानगर आने का...