चतरा, जनवरी 22 -- चतरा, संवाददाता। भारत के संविधान व लोकतंत्र की रक्षा तथा आरएसएस-बीजेपी द्वारा षड्यंत्रपूर्वक बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा का 42 राष्ट्रीय अधिवेशन की अनुमति रद्द करने के विरोध में गुरूवार को भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा चतरा में रैली प्रदर्शन किया गया। मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पोस्ट ऑफिस स्थित आंबेडकर चौक पर एकत्रित हो कर रैली निकाली, जो केशरी चौक होते समरहणालय तक पहुंची। यहां राष्ट्रपति के नाम उपयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान आरएसएस, बीजेपी के विरुद्ध कई नारे लगाए। अध्यक्षता भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश रवि बीभीएम के राज्य प्रभारी अशोक रजक ने किया राष्ट्रव्यापी घोषित चरणबद्ध चार चरणों का आज अंतिम चरण के तहत जिला मुख्यालय पर रैली प्रदर्शन किया गया। भारत मुक्ति मोर्चा के चतरा जिला इकाई की ओर से जारी बयान मे...