बागपत, सितम्बर 15 -- बामनौली गांव में रविवार को श्री 1008 महावीर स्वामी दिगम्बर जैन मंदिर से भगवान अजितनाथ की वार्षिक रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। रथयात्रा को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। बामनौली में रविवार को भव्य रथयात्रा से पूर्व बोली काकार्यक्रम हुआ। जिसके बाद भगवान की आरती प्रोफेसर महेंद्र सिंह जैन ने की। भगवान महावीर अजितनाथ को रथ में लेकर बैठने का सौभाग्य महेंद्र जैन जिनेंद्र जैन को मिला। सारथी बनने का सौभाग्य महेंद्र कुमार जैन, अनुज कुमार जैन, कुबेर बनने का सौभाग्य जयंती प्रसाद, संजीव जैन, सवीन जैन, ऋषभ जैन जबकि चंवर ढुलाने का सौभाग्य जिनेंद्र जैन, मोहित जैन, मनीष जैन, कुनाल जैन को प्राप्त हुआ। रथयात्रा महावीर स्वामी दिगंबर जैन मंदिर से शुरू होकर गांव...