बलरामपुर, जनवरी 14 -- बलरामपुर। पुरैनिया में चौरसिया समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक पल्टूराम एवं नगर पालिका अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद एवं लोक अदालत के जनक बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के सम्मान में स्मृति द्वार जल्द स्थापित किया जाएगा। उन्होंने समाज की इस पुरानी मांग को उचित बताते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में चौरसिया समाज बलरामपुर के संरक्षक अमरेंद्र प्रताप चौरसिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया समाज के पुरोधा थे। उनके योगदान को चिरस्थायी स्मृति के रूप में सम्मान मिलना चाहिए। इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...