बक्सर, दिसम्बर 19 -- बक्सर। ब्रह्मपुर प्रखंड स्थित धरौली गांव में शनिवार से बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन शुरू हो रहा है। पहले दिन भोजपुर व सीवान के बीच मैच खेला जाएगा। टुर्नामेंट को लेकर फुटबॉल प्रेमियों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेते है। टुर्नामेंट के फाइनल में विजेता टीम को पांच लाख रुपये नगद दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर टुर्नामेंट से पूर्व खेल मैदान को दुरूस्त कर दिया गया। खेल मैदान को राष्ट्रीय स्तर पर बनाया जा रहा है। जिससे खिलाड़ियों को परेशानी नहीं हो। टुर्नामेंट का फाइनल 27 दिसंबर को खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...