जमशेदपुर, दिसम्बर 11 -- जमशेदपुर। मुंबई में स्वदेशी आंदोलन के तहत विदेशी कपड़ों का विरोध करने के दौरान 1930 में अंग्रेजो की गोली से शहीद बाबू गेनू सैद को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को गोलपहाड़ी में सभा का आयोजन होगा। भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री अमरेन्द्र कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। श्रद्धांजलि सभी में रेलवे, पोस्टल व बैंक समेत विभिन्न मजदूर संगठन के सदस्य शामिल होंगे। बताया जाता है कि, बाबू गेनू द्वारा मुंबई में कपड़े की ट्रक को रोकने और शहीद होने को स्वदेशी दिवस के रूप में भी जाना जाता है, जिससे हमें देशी उत्पादों को बढ़ावा देने के प्रति जागरूक करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...