गोड्डा, जून 13 -- गोड्डा। गोड्डा के देवदांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हथियापाथर गांव में चबूतरा के समीप बीते 3 जून को बाबूलाल मुर्मू की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था , जिसकी सूचना पुलिस को 4 जून को दी गई थी , इस मामले में मृतक के परिजन के द्वारा देवडांड थाना में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था । इस काण्ड के उद्भेदन एवं गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया एवं तकनीकी शाखा से प्राप्त जानकारी के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस काण्ड के अप्राथमिकी अभियुक्त 25 वर्षीय प्रधान सोरेन जो हथियापाथर गांव का ही रहने वाला है जिसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया और उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में टांगा (कुल्हाड़ी) से मारने के कारण मृतक की हत्या करने की बात स्वीकार किया है ।...