रांची, दिसम्बर 31 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की नियुक्ति को लेकर हेमंत सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय राज्य की प्रशासनिक परंपराओं और संवैधानिक प्रक्रियाओं पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। मरांडी ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि इस निर्णय से यह संदेश गया है कि सरकार के लिए नियम, कानून, संविधान और न्यायपालिका का कोई विशेष महत्व नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री इतिहास में अपनी कार्यशैली को अलग पहचान देना चाहते हैं, तो वे मनमाने निर्णय लेकर किसी को भी उच्च पद पर नियुक्त कर सकते हैं, क्योंकि वर्तमान कदम उसी दिशा की ओर संकेत करता है। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही सरकार संवैधानिक संस्थाओं की ...